एक जनवरी 2024 से सिर्फ साल नहीं बदलने जा रहा है, बल्कि नए साल से कुछ नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है.
नया साल शुरू होते ही कुछ नियम बदल जाएंगे. इनके बारे में लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है.
नए साल से होने बदलाव लोगों के जीवन पर भी असर डालेंगे. आइए जानें.
साल 2024 में जीएसटी दर में बदलाव होने जा रहा है. जीएसटी दर 8 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो जाएगी.
सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. अब दुकानदारों को सिम कार्ड बेचने के लिए सरकार के साथ पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
नए साल से रोजगार कानून में कई बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें अंशकालिक श्रमिकों और अनियमित घंटों के लिए छुट्टी की नई विधि शामिल है.
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अब उन्हें अपने पढ़ाई पूरी करने से पहले ही वर्क वीजा के लिए आवेदन करना होगा.