(Photos credit: Unsplash/Pixabay
कुछ लोग कम समय में ही सभी का दिल जीत लेते हैं. सभी के चहेते बन जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं.
आइए जानते हैं कुछ ऐसी अच्छी हैबिट्स के बारे में, जिनको अपनाकर आप सबके फेवरेट बन सकते हैं.
1. सामने वाले व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनें और समझें. बात खत्म होने पर ही अपनी बात रखें. इससे आपकी इमेज समझदार शख्स के रूप में दिखेगी. बात करने वाले व्यक्ति की दिलचस्पी भी आपमें बढ़ेगी.
2. दूसरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. उसको अपनी हमदर्दी दिखाएं. यह आदत आपको बेहतर इंसान बनाएगा.
3. हमेशा पॉजिटिव पहलू की ओर ध्यान दें. हालात चाहे जैसे हों पॉजिटिव बने रहने की कोशिश करें. आपकी ये आदत लोगों को अच्छी लगेगी.
4. खुद को पहचानें और अच्छा बनने का दिखावा बिल्कुल न करें. हमेशा सच का साथ दें. ऐसा करने से लोगों को आप पर भरोसा होगा.
5. हंसी मजाक करना अच्छी बात है लेकिन ऐसा मजाक ना करें जिससे सामने वाले बुरा लग जाए या दुखी हो जाए. अपने ऊपर मजाक होने पर चिढ़ने की बजाय खुद पर हंसना सीखें.
6. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें. वक्त आने पर सभी के काम आएं. ऐसा करने से सभी आपको पसंद करेंगे और तारीफ भी करेंगे.
7. अपने से छोटे और बड़े सभी का सम्मान करें. किसी को नीचा ना दिखाएं. आप सामने वाले का सम्मान करेंगे तो सामने वाला भी आपका सम्मान करेगा.
8. हर व्यक्ति की सोच अलग होती है. जरूरी नहीं है कि सभी के विचार एक जैसे हों. अपनी सोच का दायरा बढ़ाएं और दूसरे के विचारों को सम्मान करें. इस पर बहस ना करें.