Image Credit: Unsplash
पसीना सबको आता है. किसी को ज़्यादा तो किसी को कम, लेकिन कुछ लोगों के पसीने में बेहद बदबू आती है.
खासकर गर्मियों में पसीने की बदबू एक आम समस्या है.
लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय के जरिए पसीने की स्मेल से छुटकारा पा सकते हैं.
1. एप्पल साइडर विनेगर और लेमन जूस को पानी में डिलूट करके कॉटन की टिप्स से अप्लाई करें.
2. ऐलोवेरा और कुछ टोनर्स जैसे एएचए, बीएचए, ग्लाइकोलिक एसिड भी मदद कर सकते हैं. आप पानी में मिलाकर इनसे नहाएं.
3. नहाने के पानी में एक चम्मच फिटकरी मिलाकर नहाने से पसीने की बदबू दूर होती है.
4. गार्लिक, ओनियन, स्पाईसी और जंक फूड्स से बचना चाहिए. दिन में आठ से 10 ग्लास पानी जरूर पिएं.
इन उपायों को आजमाकर आप गर्मी के दिनों में पसीने के बदबू दूर कर सकते हैं.