कुछ खास हैं भारत के ये शहर, मिले हैं स्पेशल नाम

भारत के कई शहरों को उनके नाम के अलावा कुछ खास नामों से भी जाना जाता है. 

इन शहरों को ये नाम उनकी किसी खास विशेषता के कारण मिले हैं.

जैसे उत्तर प्रदेश के भदोही को कार्पेट सिटी ऑफ इंडिया कहा जाता है क्योंकि यहां कालीन बनाए जाते हैं. 

कानपुर में लैदर इंडस्ट्री के होने के कारण, इस शहर को लैदर सिटी ऑफ इंडिया कहा जाता है. 

गुजरात का सूरत शहर डायमंड सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां डायमंड इंडस्ट्री है. 

झारखंड में जमशेदपुर को स्टील सिटी ऑफ इंडिया कहा जाता है क्योंकि यहां स्टील प्लांट है. 

महाराष्ट्र के नागपुर को ऑरेन्ज सिटी ऑफ इंडिया कहते हैं.

वहीं, मुंबई को सिटी ऑफ ड्रीम्स यानी सपनों का शहर कहते हैं.