(Photos Credit: MetaAI/Unsplash)
घर में मनी प्लांट लाना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बेहद शुभ और अच्छा माना जाता है.
मनी प्लांट के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे उपयुक्त मानी जाती है. इस दिशा पर भगवान गणेश का शासन है. इस दिशा में मनी प्लांट रखने से धन लाभ, सुख और समृद्धि मिलती है.
ऐसा कहा जाता है कि यदि आप तुलसी के पौधे को उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखते हैं, तो यह आपके लिए शुभ होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर पूर्व दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए घर की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.
पारिजात या हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन में प्राप्त 11वां रत्न कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसे छूने मात्र से ही थकान दूर हो जाती है, शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
सुख-शांति और समृद्धि के लिए परिजात को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
बेल पत्र का पौधा भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है और इसके फायदों के बारे में शिवपुराण में भी बताया गया है.
कहा जाता है कि जिस स्थान पर बेल पत्र का पौधा रखा जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है. इस पौधे को आपको हमेशा घर की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
एरेका पाम सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और उसे प्रसारित करने के लिए जाना जाता है. इससे घर के निवासियों को शांति और समृद्धि मिलती है.
वास्तु के अनुसार एरेका पाम को पूर्व, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण या उत्तर दिशा में रखना घर के सदस्यों के लिए शुभ माना जाता है.