(Photos Credit: MetaAI/Unsplash)
क्या आप भी अपने घर पर पौधे लगाना पसंद करते हैं, अगर हां, तो बेशक आप भी अपने घर में एक ऐसा पौधा लगाना चाहते होंगे जो 50 साल तक आपका साथ दे.
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे इनडोर प्लांट्स के बारे में जो सही देखभाल के साथ 50 साल से भी ज्यादा तक जिंदा रह सकते हैं.
ये पौधे न सिर्फ आपके घर को खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि हवा को शुद्ध करके आपके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं.
फिडल लीफ फिग - इस पौधे की सही तरीके से देखभाल की जाए तो यह 50 साल से भी ज्यादा समय तक जिंदा रह सकता है.
स्नेक प्लांट- इसे मदर-इन-लॉ टंग के नाम से भी जाना जाता है घर के अंदर की हवा को साफ करने ये औषधीय पौधा कई सालों तक जीवित रहता है.
बैम्बू पाम- बैम्बू पाम एक ऐसा पौधा है जो कम देखभाल में लंबी उम्र तक जिंदा रह सकता है. वहीं सही से देखभाल करने पर ये पौधा 50-80 साल तक जिंदा रह सकता है.
बोनसाई ट्री- तनाव को कम करने और मेंटल हेल्थ के लिए जाने, जाने वाले बोनसाई ट्री अपनी लंबी उम्र के लिए जाने जाते हैं. ये पौधा सदियों तक जिंदा रह सकते हैं.
एलो वेरा - यह पौधा न सिर्फ जड़ीबूटी और ब्यूटी के लिए लाभदायक है बल्कि 100 साल तक जिंदा भी रहता है.
स्पाइडर प्लांट - यह पौधा तेजी से बढ़ता है और काफी समय तक जीवित रहता है.