35 की उम्र के बाद इन लोगों ने खड़े किए सफल बिजनेस

बहुत से लोग कई बार इसलिए कुछ नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका समय निकल चुका है.

लेकिन इन 6 बिजनेसमैन ने साबित किया है कि कुछ नया करने के लिए कभी देर नहीं होती है और न ही उम्र निकलती हैं, 

Jan Koum ने 35 साल की उम्र में 2009 में व्हाट्सएप को को-फाउंड किया था.

Photo: Twitter

आसा ग्रिग्स कैंडलर ने 41 की उम्र में कोका-कोला कंपनी की स्थापना की थी. 

Photo: Twitter

गॉर्डन बॉकर ने 51 साल की उम्र में स्टारबक्स की शुरुआत की थी.

Photo: Forbes

सैम वॉल्टन ने 44 साल की उम्र में Waltmart की स्थापना  की थी. 

Photo: Twitter

फर्डिनेंड पोर्श ने 56 साल की उम्र में अपनी कंपनी पोर्श एजी की स्थापना की. 

Photo: Wikimedia

"कर्नल" हरलैंड डेविड सैंडर्स ने 66 साल की उम्र में KFC नामक कंपनी शुरू की थी.

Photo: Wikimedia