WhatsApp Image 2025 04 04 at 70437 PMITG 1743774044182

मई-जून की गर्मी में भी इन पौधे पर खिलते हैं रंग-बिरंगे फूल

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

RD flowering house plants GettyImages 1361899895 JVeditITG 1732884988900

गर्मी से पौधों को बचाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं, फिर भी बहुत से पौधे सूख जाते हैं या फूल नहीं देते.

WhatsApp Image 2025 04 04 at 70525 PMITG 1743774056923

वहीं, कई पौधे ऐसे हैं जो मई और जून में कई तरह के पौधे फूल देते हैं. 

zinniaITG 1744623731682

ज़िननिया: ये चमकीले और रंग-बिरंगे फूल गर्मियों में खिलते हैं और धूप में अच्छी तरह से पनपते हैं. 

सूरजमुखी: ये पौधे अपने बड़े और जीवंत फूलों के लिए जाने जाते हैं और इन्हें धूप में लगाना चाहिए. 

गुलाब: गुलाब एक पारंपरिक फूल है जो मई और जून में खिलता है.

गेंदा: गेंदा के फूल विभिन्न रंगों में आते हैं और वे गर्मी में खिलते हैं. 

हिबिस्कस: हिबिस्कस में बड़े और रंगीन फूल होते हैं जो गर्मियों में खिलते हैं.

तुलसी, अजवायन, रोज़मेरी, और थाइम: ये सुगंधित पौधे गर्मियों में उगाए जा सकते हैं और वे अन्य पौधों के साथ भी अच्छी तरह से पनपते हैं.