एक बार लगाने के बाद लगातार उपज देंगे ये पौधे 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

बहुत से ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें केवल एक बार लगाने की जरूरत होती है, और एक बार जब वे पत्ते देना शुरू कर देते हैं, तो लंबे समय तक देते रहते हैं.  

आज हम आपको ऐसे कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें एक बार लगाने के बाद आपको रेगुलर उपज मिलेगी. 

पुदीना आसानी से फैलता है और एक बार लगाने के बाद, यह साल दर साल सही मौसम में बढ़ता रहता है. 

लेमनग्रास को भी एक बार लगाया जा सकता है और फिर सूखने से पहले लंबे समय तक काटा जा सकता है.

धनिया भी आपको लंबे समय तक उपज देता है. यह बार-बार उगता रहता है.  

करी पत्ते को भी एक ही पौधे से साल दर साल उगाया जा सकता है. 

रोज़मेरी को एक बार लगाने के बाद यह लंबे समय तक उपज देता है. 

एलोवेरा को एक बार लगाने के बाद यह सालोंसाल बढ़ता रहता है.