इन वजहों से AC से गैस होती है लीक
एसी से गैस लीक होने की वजह से वह सही के कमरे को ठंडा नहीं करता है.
हम यहां पर उनके वजहो के बारे में बता रहे हैं जिनके कारण एसी से गैस लीक होती है.
एसी से गैस लीक होने का कारण इवेपरेटर कॉइल में जंग लगने की वजह से डैमेज हो जाना होता है.
एसी से गैस लीक होने का कारण इसके अंदर कार्बन का जमना हो सकता है.
एसी के बाहरी यूनिट का सही तरीके से रखरखाव नहीं करने पर भी उससे गैस लीक होने की समस्या हो सकती है.
आपको हमेशा चेक करते रहना चाहिए कि उसका ड्रेनेज सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं. अगर ये ठीक से काम नहीं कर रहा होता है तो एसी से गैस लीक की समस्या हो सकती है.
बहुत से लोग विंडो एसी का इस्तेमाल करते हैं. जो इसके बाहर के यूनिट पर सामान रख देते हैं. जिसके कारण गर्म हवा सही से बाहर नहीं निकल पाती है. ऐसे में एसी को बहुत नुकसान पहुंच सकता है.
अगर आपने गर्मियों के शुरू होने पर एसी की सर्विस कराएं बिना ही उसे इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में एसी के खराब होने की दिक्कत बढ़ जाती है.