IPL 2023 में ये नए नियम लागू!

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. इससे पहले नियमों में बदलाव किया गया है.

Courtesy : Instagram

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कप्तानों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं.

Courtesy : Instagram

नए नियम के मुताबिक कप्तान को टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुनने का अधिकार दिया गया है.

Courtesy : Instagram

नए नियम से टॉस जीतने वाली टीम को फायदा होगा. कप्तान पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी को ध्यान में रखकर टीम चुन सकता है.

Courtesy : Instagram

अब तक टॉस से पहले ही मैच खेलने वाली दोनों टीमों को प्लेइंग इलेवन की जानकारी देनी होती है.

Courtesy : Instagram

यह नियम पहले SAT20 लीग में लागू किया गया था. अब इसे आईपीएल में लाया जा रहा है.

Courtesy : Instagram

तय समय में ओवर पूरे नहीं करने को लेकर भी नियमों में बदलाव किया गया है.

Courtesy : Instagram

तय समय में कोई टीम ओवर्स पूरे नहीं करती है तो अतिरिक्त समय में फेंके गए ओवर्स के दौरान 30 गज के बाहर सिर्फ 4 फील्डर्स ही लगाए जा सकेंगे.

Courtesy : Instagram

अगर मैच के दौरान विकेटकीपर या कोई फील्डर गलत तरीके से हिलता डुलता है तो अंपायर डेड बॉल घोषित कर देगा और पेनाल्टी के तौर पर विपक्षी टीम को 5 रन दे देगा.

Courtesy : Instagram

आईपीएल में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू होगा. टॉस के बाद दोनों टीमों को 4 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे.

Courtesy : Instagram