Photo Credits: Pexels
मिडल क्लास आदमी अपने फाइनेंशियल ब्रैकेट से निकलने की चाह तो रखता है, लेकिन कुछ आदतें उसके आड़े आती हैं.
अगर आदमी इन आदतों से छुटकारा पा ले तो गरीबी को पीछे छोड़ सकता है.
1. आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया: इनमें सबसे पहली आदत है चादर के बाहर पांव पसारना. कमाई से ज्यादा खर्च करने पर आप कर्ज और आर्थिक उतार-चढ़ाव में फंस सकते हैं.
2. बचत न करना: आपात्कालीन स्थिति या भविष्य के लिए पैसे न बचाने वाले लोग अक्सर एमरजेंसी आने पर मुसीबत में पड़ सकते हैं.
3. बजट न बनाना: महीने की शुरुआत में बजट तैयार करिए ताकि आप खर्चों का अनुमान लगा सकें और हिसाब रख सकें.
4. ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेना : क्रेडिट कार्ड ऋण और उच्च ब्याज दरों वाले कर्ज आपकी वित्तीय स्थिरता को डामाडोल कर सकते हैं.
5. आवेगपूर्ण खर्च: अनियोजित खरीदारी आपकी बचत और निवेश को झटका दे सकती है.
फाइनैंस एजुकेशन की कमी: वित्तीय रूप से शिक्षित न होने के कारण आप कई बार गलत फैसले ले सकते हैं, जो आप पर भारी पड़ सकता है.
इनवेस्ट न करना : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट न करना बड़ी भूल है. इससे बचत बढ़ने की संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं.