(Photos credit: Social Media)
आचार्य चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे. उनके वचन इतने बहुमूल्य हैं कि आज भी लोग उन्हें अपने जीवन में लागू करते हैं.
आइए डालते हैं आचार्य चाणक्य के ऐसे महामंत्रों पर नजर, जो बना सकते हैं आपके जीवन को आसान.
7. डर जैसे ही करीब आए, उस पर हमला करो और उसे नष्ट कर दो.
6. जो सांप जहरीला न भी हो, उसे भी खुद को जहरीला ही दिखाना चाहिए.
5. एक बार अगर आप कोई काम शुरू कर दें तो असफलता से डरकर उसे छोड़ें नहीं.
4. अपने राज किसी को मत बताइए. राज खोलने की आदत आपको नष्ट कर देगी.
3. एक इंसान को जरूरत से ज्यादा सच्चा नहीं होना चाहिए. सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैंं.
2. शिक्षा एक इंसान का सबसे अच्छा मित्र है.
1. समय एक इंसान को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.
3. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेसरा)
2. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (हैदराबाद)
1. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (बिट्स पिलानी)