जिंदगी आसान बना देंगे ये व्हाट्सएप फीचर्स

व्हाट्सएप ने कई लोगों की जिंदगी आसान बना दी है.

इसपर कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो काफी कूल हैं. ऐप आए दिन इसको लेकर नए-नए अपडेट जारी करता रहता है.

वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग करने वाला फीचर इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया है.

आप व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते हुए भी अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर स्क्रीन-शेयरिंग फीचर का उपयोग करने के लिए, बस किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के ग्रुप के साथ वीडियो कॉल शुरू करें.फिर, स्क्रीन के नीचे स्थित 'शेयर' आइकन पर टैप कर दें.

व्हाट्सएप पर आप हाई-डेफिनिशन (HD) तस्वीर भी शेयर कर सकते हैं.

एचडी फोटो भेजने के लिए चैट में उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे शेयर करना है. फोटो-शेयरिंग इंटरफेस के भीतर टूलबार में अब 'एचडी' बटन पर टैप कर दें. 

आप मीडिया कैप्शन को एडिट भी कर सकते हैं.

मीडिया कैप्शन को एडिट करने लिए बस कैप्शन के साथ मीडिया मैसेज पर टैप करें. फिर आपको एडिट करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

इसके अलावा, यूजर अब बिना नाम बताए ग्रुप बना सकते हैं.