लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

Image Credit: Pixabay

आज के समय लैपटॉप हर आदमी की जरूरत बन गई है. ऐसे में अगर आप लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी चाहिए. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं. 

Image Credit: Pixabay

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से पहले बजट तय करना जरूरी है. अपनी जरूरतों के मुताबिक एक बजट तय करें, ताकि लैपटॉप खरीदने से बजट ना बिगड़े.

Image Credit: Pixabay

भारत में अधिकांश लैपटॉप इंटेल या एएमडी सीपीयू के साथ आते हैं. आप अपनी जरूरतों के अनुसार इंटेल का कोर i3, i5, या i7 चिपसेट चुन सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

लैपटॉप में अलग-अलग स्क्रीन साइज होते हैं. अगर आप अक्सर ट्रेवल करते हैं, तो छोटे स्क्रीन का लैपटॉप चुनें, क्योंकि यह हल्का और कैरी करने में आसान होता है. 

Image Credit: Pixabay

अगर आप ट्रेवल कम करते हैं, तो बड़े स्क्रीन का लैपटॉप ले सकते हैं. 14 इंच और 15.6 इंच के स्क्रीन साइज आमतौर पर उपलब्ध होते हैं.

Image Credit: Pixabay

बाजार में हाई डिस्क ड्राइव (HDD) और सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD) वाले लैपटॉप उपलब्ध हैं. SSD लोकप्रिय है. लेकिन इसमें स्टोरेज कम हो सकता है. इसलिए लैपटॉप खरीदने से पहले स्टोरेज जरूर चेक करें.

Image Credit: Pixabay

लैपटॉप में बैटरी बैकअप अच्छा होना बहुत जरूरी है. अगर बैटरी बैकअप अच्छा नहीं हुआ तो लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ सकती है.

Image Credit: Pixabay

ऐसा लैपटॉप खरीदना चाहिए, जिसे कम से कम 4-6 घंटे तक चार्ज करने की जरूरत ना पड़े.

Image Credit: Pixabay

अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखकर अच्छा और किफायती लैपटॉप खरीद सकते हैं.

Image Credit: Pixabay