शाम को इन चीजों को किसी को देने से बचना चाहिए

कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे शाम के समय भूलकर भी किसी को नहीं देना चाहिए. इससे घर की बरकत खत्म हो जाती है. ऐसे चीजों के बारे में जान लीजिए.

शाम के समय हमेशा घर का दरवाजा खोलकर रखना चाहिए. इस समय माता लक्ष्मी का आगमन होता है. इस समय किसी को भी धन नहीं देना चाहिए.

शाम के समय किसी को धन देना लक्ष्मी को विदा करने के समान माना जाता है. इसलिए कुछ भी हो जाए, शाम को पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए.

शाम के समय भूलकर भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. झाड़ू का संबंध भी माता लक्ष्मी से माना जाता है. इतना ही नहीं, शाम को किसी को झाड़ू नहीं देना चाहिए.

धार्मिक मान्यता है कि शाम को झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में पैसे की कमी होने लगती है.

शाम के समय दूध भी किसी को नहीं देना चाहिए. क्योंकि दूध और दही का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से है. इसलिए शास्त्रों में शाम को दूध देना निषेध बताया गया है.

मान्यता है कि शाम को दूध-दही किसी को देने से घर की बरकत चली जाती है और घर में सुख-शांति भी खत्म हो जाती है.

हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से है. इसलिए शाम को हल्दी भी किसी को नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से धन और वैभव में कमी आती है.

शाम के समय प्याज और लहसुन भी किसी को नहीं देना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि इनका संबंध केतु ग्रह से होता है और केतु का संबंध जादू टोना से होता है.

शाम के समय नमक और सुई भी किसी को नहीं देना चाहिए. ऐसे करने से घर के सदस्यों की तरक्की नहीं होती और जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं.