ये शरारतें याद दिला देंगी आपको अपना बचपन

By: GNTTV.COM

बचपन में हम सब ने ऐसी कई शररातें की होंगी जिनको याद कर अब हंसी आती है.

मन का खाना, जी भर खेलना, खूब शररातें और बहुत सी चाहतें, इन्हीं से हमारा बचपन बना है.

कुछ कुछ शररातें तो ऐसी होंगी जिसको आज भी किसी से शेयर करने से हम बचते होंगे. बस यह सोचकर कि कोई हम पर हंसे न. चलिए आज उन्हीं यादों को ताजा करते हैं.

घर के बेसमेंट की लाइट ऑफ कर जल्दी से सीढ़ियां चढ़ना, यह सोचकर की कोई भूत हमें पकड़ न ले.

कार के शीशों पर गिर रही बारिश की बूंदों को देखना और इंतजार करना कि कौन सी बूंद पहले गिरी.

मॉल में शॉपिंग कार्ट को एक कोने से दूसरे कोने तक धक्का देना और फील ऐसे करना जैसे कि हम कार चला रहे हों.

कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन में थोड़ा सा कोल्ड ड्रिंक डालकर शॉट की तरह पीना.


घर में नया बैग दिखते ही उसको खिलौनों और घर के सामानों से भर देना.

ये वाला तो सबने किया होगा. अपने भाई या बहन को चोट पहुंचा देना और फिर रिक्वेस्ट करना कि वो मां को न बताएं और ठीक होने का नाटक करे.