विदेश लेकर जाती हैं भारत की ये ट्रेनें

भारत और बांग्लादेश के बीच भी दो ट्रेनें चलती हैं, मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस.

मैत्री एक्सप्रेस को 2008 में शुरू किया गया था और ये ट्रेन भारत के कोलकाता से चलकर ढाका तक जाती है.

बंधन एक्सप्रेस की शुरुआत 2017 में हुई थी, जो भारत और बांग्लादेश के बीच चलाई जाती है.

भारत से पाकिस्तान जाने वाली दो ट्रेनें समझौता एक्सप्रेस और थार लिंक एक्सप्रेस हैं.

भारत के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लाहौर तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस अभी संचालित नहीं की जाती है.

इसके अलावा थार लिंक एक्सप्रेस भारत के जोधपुर से लेकर पाकिस्तान के कराची तक चलती थी, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच कभी चलने वाली ये ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद हैं, क्योंकि अभी दोनों देशों के रिश्तों में खटास है.

भारत पड़ोसी देशों के साथ अपने रेलवे नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसके लिए भारत-भूटान रेल लिंक परियोजना और भारत-नेपाल प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है.