(Photos credit: Pixabay)
आजकल होटल के कमरे और ट्रायल रूम जैसी जगहों पर छिपे हुए कैमरे मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं.
अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि आप कुछ आसान उपाय अपनाकर इन छिपे हुए कैमरों का पता लगाएं.
1. कमरे की लाइट्स बंद करें और मोबाइल फ्लैश जलाएं: अपने कमरे की सारी लाइट्स बंद कर दें और फोन की फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करें.
अगर दीवारों या अन्य सतहों पर किसी जगह से लाइट रिफ्लेक्ट हो रही है या कोई ब्लिंकिंग लाइट दिख रही है, तो वहां कैमरा हो सकता है.
2. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करें: हिडन कैमरे अक्सर टीवी, घड़ी, स्पीकर, या चार्जर जैसे उपकरणों के अंदर या आसपास छुपाए जाते हैं.
इन उपकरणों को ध्यान से चेक करें और उनकी असामान्य स्थिति पर गौर करें.
3. मोबाइल ऐप्स का सहारा लें: आप हिडन कैमरा डिटेक्टर और डिवाइस डिटेक्टर जैसे मोबाइल ऐप्स इस्तेमाल करके कमरे में छिपे हुए कैमरों का पता लगा सकते हैं.
ये ऐप्स वायरलेस सिग्नल और कैमरा लेंस का पता लगाकर आपको अलर्ट कर सकते हैं.
4. फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर की जांच करें: कई बार हिडन कैमरे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, और अन्य सुरक्षा उपकरणों में छुपाए जाते हैं.
इन उपकरणों को ध्यान से जांचें और उनके साथ छेड़छाड़ की कोई निशानी देखी जाए तो सतर्क रहें.
5. कैमरा मिलने पर सबूत जुटाए: अगर आपको कोई कैमरा मिलता है, तो उसकी तस्वीर लें और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें.
यह आपके लिए डॉक्युमेंटेशन और शिकायत दर्ज करने में मददगार साबित होगा.