सेकेंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों का  रखें ध्यान

Photos: Pixabay/Pexels

कार हर वर्ग का सपना होता है. खासतौर से मिडिल यह सपना तो जरूर देखती है.

लेकिन बजट औ जेब टाइट होने के कारण वह अपने इस सपने को आगे बढ़ाती रहती है.

ऐसे में आप सेकेंड हैंड कार की तरफ जा सकते है.

लेकिन सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले कुछ चीजों का जरूर ध्यान दें.

आइए बताते हैं क्या हैं वो जरूरी चीजें.

सेकंड हैंड कार खरीदते समय जरूरी है कि आप गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह देख लें.

इनमें शामिल है, कार का सर्विस रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस.

साथ ही आरसी की ऑरिजीनल कॉपी लें. इसके अलावा गाड़ी के ओरिजिनल बिल की कॉपी लेना न भूलें.

बिल में कार का इंजन नंबर, चेसिस नंबर और डिलीवरी की तारीख रहती है.

कार को खरीदते ही उसे अपने नाम पर जल्द ट्रांसफर करा लें.

रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर होने के बाद आपके नाम पर ही वैलिड इंश्योरेंस होना चाहिए. 

अगर RC आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और इंश्योरेंस पुराने मालिक के नाम पर है तो आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी कैंसल हो जाएगी.