देवउठनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं लेकिन खरमास लगने के बाद इन पर रोक लग जाती है. इस दौरान किसी भी शुभ कार्य की मनाही होती है. ऐसे में आपको कुछ काम भूल से भी नहीं करने चाहिए.
इस साल 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक खरमास रहेगा. 16 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन खरमास का समापन होगा.
इस दिन सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. उस दिन धनु संक्रांति शुरू होगी. धनु संक्रांति से खरमास शुरू हो जाएघा. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा. सूर्य देव करीब एक महीने तक धनु राशि में रहते हैं इसलिए खरमास भी एक महीने तक होता है.
खरमास के दौरान शादी विवाह जैसे शुभ कामों की मनाही होती है. दरअसल विवाह समारोह का सबसे बड़ा उद्देश्य नवविवाहितों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देना होता है. इस दौरान विवाह करना अशुभ माना गया है.
अगर आपका नया घर बन चुका है और आप गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो खरमास में भूलकर भी न करें. इससे घर की खुशियां चली जाती हैं.
बच्चों का मुंडन भी खरमास में अच्छा नहीं माना जाता है. धनु राशि यानि अग्नि गृह में होने से शुभ कार्यों में बाधा आ सकती है.
इस दौरान कोई भी नया व्यापार या नौकरी भी नहीं शुरू करनी चाहिए क्योंकि इससे आपको धन हानि हो सकती है. ज्योतिष के अनुसार खरमास में कोई भी नया व्यापार शुरू करने से आर्थिक तंगी हो सकती है.
खरमास के दौरान आपको नया घर नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इससे नए घर में वास्तु दोष लग सकता है.