अपने फोन को फेंकने से पहले, किसी भी जरूरी डेटा या फाइल का बैकअप जरूर लेकर रख लें. यह किसी दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करके या क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करके किया जा सकता है.
सभी पर्सनल डेटा को हटाने के लिए फैक्टरी रीसेट करें या अपने फोन को डिस्ट्रॉय कर दें. इससे वो डिवाइस अपनी ओरिजिनल सेटिंग में चला जाएगा और आपके अकाउंट, ऐप्स और फाइलें हटा देगा.
फोन फेंकने से पहले अपना सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल लें. इन्हें आप अपने नए डिवाइस में यूज कर सकते हैं.
अगर आपके फोन में रिमूवेबल बैटरी है तो उसे बाहर निकालें. लिथियम-आयन बैटरियों को विशेष रीसाइक्लिंग प्रोसेस की जरूरत होती है. इसलिए उसका अच्छे ऐसे निपटान करें.
अपने क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट रीसाइक्लिंग सेंटर या ड्रॉप-ऑफ स्थानों की तलाश करें.
अगर मुमकिन है तो अपने फोन को किसी संगठन को दान कर दें या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को बेच दें, जो इसका उपयोग कर सकता है.
अपने क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट निपटान से जुड़े जो भी नियम हैं उनका पालन करें.
याद रखें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का अगर अच्छे से निपटान नहीं किया जाता है तो वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आपकी पर्सनल डिटेल और प्राइवेसी पर भी खतरा हो सकता है.