दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. हर कोई आने वाले 2024 का स्वागत करने के लिए तैयार है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपका आने वाला साल खुशियों से भर जाएगा.
कहा जाता है कि उगते सूर्य को जल देने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं. ऐसे में आपको नए साल की शुरुआत सूर्य को अर्घ्य देकर करनी चाहिए.
नए साल के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करें. रोजाना सुबह और शाम तुलसी में दीपक जलाना चाहिए.
मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से तुलसी की पूजा करता है तो उसपर मां लक्ष्मी और विष्णु जी की विशेष कृपा रहती है.
हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा के साथ की जाती है. ऐसे में नए साल के पहले दिन भी आपको गणपति बप्पा की पूजा करनी चाहिए.
नए साल के दिन गणेश दी की मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित करें. इससे जीवन में सफलता हासिल होगी.
किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए. इससे व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है.
वास्तु के अनुसार रोजाना घर की साफ-सफाई करने का विशेष महत्व है. वहीं नए साल के दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है.