गीजर चलाते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियां 

सर्दियों में हर कोई गर्म पानी में नहाना पसंद करता है. 

ऐसे में लोग नहाने के लिए गैस गीजर की मदद से पानी गर्म करते हैं. 

हालांकि, आपको गीजर चलाते हुए कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

गैस गीजर लगवाते हुए ये ध्यान रखें कि उसके लिए स्पेस हो. 

गीजर में किसी तरह का लीकेज हो तो तुरंत उससे दूर हट जाएं. 

गैस गीजर की समय-समय पर जांच करवाते रहें.

नहाना शुरू करने से पहले गैस गीजर बंद कर दें.

लंबे समय तक गैस गीजर खाली चलाकर न रखें.

इन सभी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो आप किसी दुर्घटना को शिकार हो सकते हैं.