लोन लेने से पहले क्या देखें?

(Photos Credit: Unsplash)

लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरों की तुलना करें.  

महीने की किस्त (EMI) का सही अनुमान लगाएं ताकि यह आपकी आय और खर्चों में संतुलित रहे.  

लंबी अवधि का लोन कम EMI देता है, लेकिन कुल ब्याज ज्यादा देना पड़ता है.  

अच्छा क्रेडिट स्कोर (750 या अधिक) होने पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.  

प्रोसेसिंग फीस, फोरक्लोजर चार्ज, लेट पेमेंट चार्ज आदि की पूरी जानकारी लें.  

लोन तभी लें जब आप समय पर EMI चुका सकें, नहीं तो क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.  

लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें और किसी भी शर्त को ठीक से समझने के बाद ही साइन करें.  

फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दर का चयन सोच-समझकर करें. फिक्स्ड ब्याज दर स्थिर रहती है, जबकि फ्लोटिंग दर बाजार के अनुसार बदलती है. 

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.