(Photos Credit: Unsplash)
जब भी हम किसी बीच के बारे में सोचते हैं दिमाग में सबसे पहले गोवा का नाम आता है.
गोवा में हर साल करोड़ों लोग बीच का नजारा लेना जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश के इस बीच के बारे में जो गोवा के बीच को भी टक्कर देता है. तो चलिए जानते हैं इस के बारे में.
ये बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थित टाइगर रिजर्व में स्थित है. इस बीच का नाम 'चूका लेक' है.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो, ये बीच करीब 17 किलोमीटर लंबा है और दो से ढाई किलोमीटर चौड़ा है.
यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती जिसके चलते यहां आप शांति से लेक का आनंद ले सकते हैं.
ये जगह उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित जगहों में से एक है.
यहां का सुंदर नजारा देख आप गोवा, मालदीव को भी भूल जाएंगे. इस बीच पर आप बोटिंग और पेडल वाली नांव का भी मजा ले सकते हैं.
यहां का पानी इतना साफ होता है कि, इसमें मछलियां तक दिखाई देती हैं.