इस देश में रहते हैं सिर्फ तीन इंसान और तीन कुत्ते

(Photos Credit: Wikimedia)

इस समय दुनिया में 195 देश हैं. इन सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून से मान्यता प्राप्त है और ये सभी स्वायत्त भी हैं. 

लेकिन यह दुनिया की पूरी हकीकत नहीं है. दुनिया में इस समय कई माइक्रोनेशन भी मौजूद हैं. ये छोटे देश हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं प्राप्त. 

माइक्रोनेशन बहुत छोटे होते हैं और इनके कानून एवं नागरिकता की शर्तें भी बहुत रोचक होती हैं. 

अमेरिका में एक ऐसा ही माइक्रोनेशन है. इसकी खास बात यह है कि इस देश में इस समय सिर्फ तीन इंसान और तीन कुत्ते रहते हैं. 

इस माइक्रोनेश का नाम है मोलोसिया रिपब्लिक. इसे ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ गोलडस्टीन भी कहते हैं. 

मोलोसिया की स्थापना 1977 में हुई थी. यह 11 एकड़ में फैला है. मोलोसिया के राष्ट्रपति का नाम केविन वॉ है. 

इस देश की आधिकारिक आबादी 38 है. हालांकि आखिरी मौजूद आंकड़ों के अनुसार यहां सिर्फ तीन इंसान और तीन कुत्ते रहते हैं. 

मोलोसिया के कानून में एक रोचक बात है. आप यहां प्याज और कैटफिश नहींं खा सकते हैं.

अगर आप इस कानून का उल्लंघन करते हैं तो आपको मोलोसिया में जेल भी हो सकती है!