(Photos Credit: Getty)
दुनियाभर में मुसलमानों की आबादी 180 करोड़ है. मुस्लिम समाज दुनियाभर में फैला हुआ है.
अगर भारत की बात करें तो यहां करीब 20 करोड़ मुसलमान से ज्यादा मुसलमान रहते हैं. पाकिस्तान में 22 करोड़ से ज्यादा मुसलमान रहते हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान इंडोनेशिया में रहते हैं जहां इस समुदाय की आबादी 24 करोड़ है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां सिर्फ एक मुसलमान रहता है?
दरअसल इस देश का नाम है ग्रीनलैंड. यह देश कनाडा के पूर्वोत्तर में मौजूद है. इस देश की कुल आबादी महज़ 56,699 है.
साल 2019 के आंकड़ों के अनुसार, इस देश में सिर्फ एक ही मुसलमान बसता था. उस व्यक्ति का नाम था वसाम अज़ाक़ीर.
वसाम लेबनान के रहने वाले थे और ग्रीनलैंड के नूक में एक रेस्तरां चलाते थे.
उनकी कहानी 2011 में सामने आई जब ग्रीनलैंड में एक रोज़ा 23 घंटे का हुआ. और उन्होंने इस देश में रहते हुए रोज़ा रखा.
बता दें कि ग्रीनलैंड में सिर्फ ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. ग्रीनलैंड का चर्च डेनमार्क के चर्च से जुड़ा हुआ है.