(Photos Credit: Getty)
क्राइम की दुनिया में कुछ ही ऐसे नाम हैं जो दाऊद इब्राहीम के बराबर पहुंचे हों.
दाऊद इब्राहिम न सिर्फ सबसे खतरनाक बल्कि सबसे अमीर अंडरवल्ड गैंगस्टर में से एक हैं.
फॉर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में दाऊद इब्राहीम की नेट वर्थ 6.7 अरब डॉलर थी. लेकिन वह दुनिया का सबसे अमीर गैंगस्टर नहीं!
दरअसल दुनिया का सबसे अमीर गैंगस्टर कोलंबिया का पाब्लो एस्कोबार था. 1989 में उसकी नेटवर्थ नौ बिलियन डॉलर थी.
एस्कोबार का जन्म एक किसान के घर हुआ और वह आगे चलकर ड्रग्स का व्यापारी बना.
एस्कोबार को कोकेन का किंग कहा जाता था. फोर्ब्स के अनुसार वह एक समय पर दुनिया का सातवां सबसे अमीर आदमी था.
एस्कोबार का मेडेलिन कार्टेल दुनिया के 80 प्रतिशत कोकेन के लिए ज़िम्मेदार था. और एक समय पर सालाना 22 अरब डॉलर का बिजनेस करता था.
एस्कोबार को अंडरवर्ल्ड का रॉबिन हुड कहा जाता था क्योंकि वह गरीबों में पैसे बांटा करता था.
वह कोलंबिया के खेतों और अपने कार्टेल सदस्यों के घर में पैसे रखता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके साथी हर महीने कैश की गड्डी को बांधने के लिए 2500 डॉलर रबर बैंड्स पर खर्च करते थे!