Images Credit: Screen shot from CNA Insider YouTube channel
ऑफिस आने-जाने के लिए कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करता है तो कोई प्राइवेट गाड़ी इस्तेमाल करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय मूल की एक महिला प्लेन से ऑफिस जाती है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
भारतीय मूल की इस महिला का नाम रेचेल कौर है. रेचेल अपने दो बच्चों की देखभाल करने के लिए रोज 600 किलोमीटर ट्रैवल करती हैं.
रेचेल कौर मलेशिया के पेनांग शहर में रहती हैं और रोज कुआलालंपुर जाती हैं.
रेचेल को रोजाना सुबह 9 बजे तक ऑफिस पहुंचना होता है. इसके लिए वो प्लेन का इस्तेमाल करती हैं.
रेचेल कौर सुबह 4 बजे जगती है और एक घंटे में तैयार होती है. वो 5 बजे तक घर से निकल जाती हैं.
रेचेल 50 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचती हैं और 6 बजकर 30 मिनट पर विमान उड़ान भरता है.
रेचेल 40 मिनट में कुआलालंपुर पहुंच जाती हैं और शाम 7 बजकर 45 मिनट तक ऑफिस में रहती हैं.
पहले रेचेल हफ्ते में एक दिन घर आती थीं. लेकिन अब वो रोजाना प्लेन से घर आती हैं.
रेचेल मलेशिया की कंपनी एयर एशिया में काम करती हैं और रोजाना आने-जाने के लिए 11 अमेरिकी डॉलर खर्च करती हैं.