विश्व रेड क्रॉस डे या क्रिसेंट डे पूरी दुनिया में 8 मई को मनाया जाता है. रेड क्रॉस के फाउंडर की बर्थ एनिवर्सरी को 8 मई को रेड क्रॉस डे मनाया जाता है.
हेनरी ड्यूनेंट रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) के संस्थापक थे और उनका जन्म 8 मई, 1828 को हुआ था.
उन्हें 1901 में दुनिया का पहला नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. उन्होंने 1863 में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (ICRC) की स्थापना की थी.
1859 में इटली में भयंकर जंग हुई, जिसमें कई सैनिकों की मौत हो गई और लाखों घायल हो गए.
घायलों की हालत को देखते हुए हेनरी ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर उन सैनिकों की मदद की.
इसके बाद 1863 में उन्होंने एक कमेटी बनाई जिसका नाम इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेडक्रॉस रखा गया. विश्व रेड क्रॉस दिवस पहली बार 1948 में मनाया गया था.
रेड क्रॉस का उद्देश्य है बिना किसी भेदभाव के लोगों की सहायता करना.
इस संगठन से दुनियाभर से लोग जुड़े हुए हैं, जो महामारी, प्राकृतिक आपदा और युद्ध के दौरान लोगों की मदद करते हैं.