Image Credit: AI
दुनिया में कई तरह की रहस्यमयी चीजें हैं. शुद्ध पानी का रंग नीला होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में खून जैसे लाल रंग वाली झील भी है. चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
Image Credit: AI
यह झील अफ्रीका में है. इस झील का नाम नैट्रॉन है. इस झील का रंग खून जैसा लाल है. इसे सबसे खतरनाक झीलों में गिना जाता है.
Image Credit: AI
ये झील इतनी भयानक है कि जानवरों को पत्थर में बदल देती है. इस पानी के लाल होने का बड़ा वैज्ञानिक कारण है.
Image Credit: AI
इस तालाब का PH लेवल 10.5 है, जो इसके पानी को क्षारीय बनाता है और झील की सतह पर नमक की परत छोड़ता है.
Image Credit: AI
इस झील का रंग लाल होने का कारण है कि इस झील में काफी मात्रा में साइनोबैक्टीरिया मौजूद हैं. ये साइनोबैक्टीरिया इस के पानी के अंदर पनपने वाले सूक्ष्मजीवों के अंदर पनपते हैं.
Image Credit: AI
ये सूक्ष्म जीव नमक पसंद करते हैं, जो कि इस झील में काफी ज्यादा मात्रा है. इन्हीं बैक्टीरियों के कारण झील का रंग लाल हो जाता है.
Image Credit: AI
इस झील में जीव-जंतु कैसे मर जाते हैं, इसका कारण आज तक पता नहीं चल पाया है. यहां तक कि मौत के तुरंत बाद शरीर सड़ जाता है और बिलकुल पत्थर की तरह ठोस हो जाता है.
Image Credit: AI
ये झील 'माउंटेन ऑफ गॉड' नामक एक ज्वालामुखी के पास है. इस झील के आसपास मासाई लोग रहते हैं, जो इसे पवित्र मानते हैं.
Image Credit: AI
कहा जाता है कि प्राचीन मिस्र के लोग मृतकों के शवों को ममी बनाने के लिए इस झील का उपयोग करते थे.
Image Credit: AI