इतनी होती है एयर होस्टेस की सैलरी
आज दुनिया भर में लड़कियां अपने करियर को लेकर बेहतर विकल्प चुन रही हैं, उन्हीं में से एक है एयर होस्टेस बनना.
लड़कियों का सपना होता है कि वे अपने करियर में एक ऐसा मुकाम हासिल करें जो उनके जीवन को खुशियों से भर दें.
जानकारी के अनुसार, भारत में एयर होस्टेस को 15 हजार से लेकर 75 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाती है.
विदेशी एयरलाइन के लिए काम करने वाले को 1 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है.
एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का कोर्स किया जा सकता है.
एयर होस्टेस बनने के लिए फिजिकल रूप से फिट होना भी जरूरी है. ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें.
प्रेजेंस ऑफ माइंट, पॉजिटिव एटीट्यूड और गुड सेंस ऑफ ह्यूमर होना भी जरूरी होता है.
एयरहोस्टेस की नौकरी भी लड़कियों के लिए एक अच्छा करियर है. खासकर वो लड़कियां जिनकी पर्सनैलिटी अट्रेक्टिव हो, लैंग्वेज पर अच्छी कमांड हो उनके लिए एयर होस्टेस की जॉब बेहतरीन चॉइस हो सकती है.