(Photos Credit: Getty)
घर पर पौधे उगाना, होम गार्डन बनाना कई लोगों का शौक होता है. हालांकि पौधों का ध्यान रखना यहां रास्ते का रोड़ा बन जाता है.
होम गार्डन बनाना एक अलग बात है और उसको संभालना एक अलग बात है. ऐसे में कई लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
लोगों को पौधों को संभालने की जानकारी नहीं होती इसलिए वे जाने-अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे उनके पौधे नष्ट हो सकते हैं.
अगर हम भारत और खासकर उत्तर भारत की बात करें तो जो चीज़ हमारे पौधों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है, वह है हीटवेव और पानी की कमी.
कई लोग इस खतरे को नहीं भांप पाते और उनकी कोताही की वजह से पौधे नष्ट हो सकते हैं. इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां ज़रूरी हैं.
1. अपने पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें 7-8 घंटे तक ही धूप मिले.
अपने पौधों को कभी भी डायरेक्ट धूप में न रखें. खासकर गर्मी के मौसम में जब लू चल रही हो. इससे पौधे झुलस सकते हैं.
अपने पौधों को नियमित अंतराल पर पानी दें. सुबह और शाम को पानी देना ज़्यादा फायदेमंद है क्योंकि इससे पानी आसानी से भाप नहीं बनता.
एक ज़रूरी ट्रिक यह भी है कि आप मिट्टी को उलट-पलटकर उसमें पानी डालें ताकि जड़ों तक अच्छी तरह और ज़्यादा पानी पहुंच सके.