दिल्ली में मिनी काबुल  कहां है?

(Photos Credit: Getty)

दिल्ली भारत की राजधानी है. कहा जाता है कि दिल्ली को कई बार उजाड़ा गया और कई बार बसा गया.

दिल्ली आज भी देश की धड़कन है. दिल्ली को दिल वालों की कहा जाता है. यहां पर हर किसी का स्वागत किया जाता है.

शायद यही वजह है कि दिल्ली में कई सारे अलग-अलग दिल्ली बसे हुए हैं. दिल्ली में लगभग पूरा देश बसा हुआ है.

दिल्ली में एक ऐसी जगह भी है जिसे मिनी काबुल के नाम से जाना जाता है. आइए इस जगह के बारे में जानते हैं.

1. दिल्ली अपने स्ट्रीट फूड के लिए काफी फेमस है. दिल्ली में नॉन-वेज भी काफी अच्छा मिलता है. इसके लिए मिनी काबुल बेस्ट हैं.

2. दिल्ली में अगर भारतीय खाने से इतर कुछ खाना हो तो लाजपत नगर आ जाना चाहिए. इसे मिनी काबुल कहा जाता है.

3. वैसे तो ये जगह 1947 में पाकिस्ता के शरणार्थियों के लिए बसाई गई थी लेकिन बाद में ये अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने इसे अपना घर बना लिया.

4. सोवियत संघ के कोल्ड वार के दौरान हजारों अफगानी लोग हमले से बचने के लिए भारत आ गए थे. बहुत सारे लोग लाजपतनगर में बस गए.

5. अफगानी लोगों ने इसे घर बनाया और फिर यहीं काम करने लगे. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है. यही वजह है कि दिल्ली की इस जगह को मिनी काबुल कहा जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.