ट्रेकिंग लवर्स के लिए जन्नत है ये जगह 

(Photos Credit: Unsplash)

उत्तराखंड भारत की सबसे खूबसूरत पहाड़ी राज्यों में से एक है. उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है.

उत्तराखंड में कई शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. इसके अलावा उत्तराखंड धार्मिक स्थानों के लिए जाना जाता है.

देवभूमि उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जिसे ट्रेकिंग लवर्स के लिए फेमस है. बड़ी संख्या में लोग इस जगह पर ट्रेक करने आते हैं.

एडवेंचर के शौकीनों के लिए उत्तराखंड का पिथौरागढ़ काफी फेमस है. पिथौरागढ़ के आसपास कई ट्रेक हैं. ऐसे ही कुछ ट्रेक के बारे में बताते हैं.

1. खलिया टॉप ट्रेक पिथौरागढ़ ही नहीं उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक है. गर्मियों में भी इस ट्रेक में बर्फ देखने को मिलती है.

2. नंदा देवी बेस कैंप ट्रेक भारत के सबसे कठिन ट्रेक में आता है. इस ट्रेक को करने में 9-10 दिन का समय लगता है. ट्रेक बेहद कठिन है लेकिन सुंदर भी बहुत है.

3. पिथौरागढ़ में एक और सुंदर ट्रेक है, थामरी कुंड. जंगलों से होकर जाने वाला ये ट्रेक बेहद खूबसूरत लेकर तक ले जाता है. थामरी कुंड लगभग 7,500 फीट की ऊंचाई पर है.

4. उत्तराखंड में ग्लेशियर के नजारे देखने हों तो मिलम ग्लेशियर जाने का प्लान बना सकते हैं. ये ट्रेक बिगनर्स के लिए बिल्कुल नहीं है. ट्रेक का एक्सपीरियंस है तभी इसे करें.

5. पिथौरागढ़ में ही रालम ग्लेशियर है. ये ट्रेक लगभग 50 किमी. लंबा है. इस ट्रेक को करने में लगभग 10 दिन का समय लगता है.

6. नमिक ग्लेशियर उत्तराखंड के सबसे ऑफबीट ट्रेक में आता है. ये ट्रेक बहुत ज्यादा कठिन नहीं है. इस ट्रेक में हिमालय के बेहद सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं.