भरी गर्मी में भी नहीं सूखेगा ये पौधा

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/AI)

गर्मियों में अधिकतर पौधे मुरझा जाते हैं, लेकिन कुछ पौधे धूप के भी साथी होते हैं.

ऐसा ही एक पौधा है- स्नेक प्लांट (Snake Plant).

ये बहुत कम पानी में भी आसानी से पनपता है.

इसके पत्तों में नमी बनाए रखने की प्राकृतिक क्षमता होती है.

इसे तेज धूप में भी रखा जा सकता है, और ये हवा को शुद्ध भी करता है.

स्नेक प्लांट के अलावा एलोवेरा भी गर्मी में सूखता नहीं है.

हफ्ते में केवल एक बार पानी देना काफी है.

मिट्टी को सूखा रखें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.