भारत के इस रेलवे स्टेशन पर होती है वीजा की जरूरत 

रेलवे भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. जब लोग पैसे कमाने के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं, तो वे ट्रेन से आते-जाते हैं.

लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं क्योंकि यह यात्रा उन्हें परिवार और दोस्तों के करीब लाती है. 

आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं.

कुछ रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं तो कई अपने अनोखे नियमों के लिए. 

अगर आप अटारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना चाहते हैं या स्टेशन पर उतरना चाहते हैं, तो आपके पास वीजा होना चाहिए.

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित अमृतसर के अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा के जाना सख्त मना है.

स्टेशन पर 24 घंटे एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बल मौजूद रहते हैं. 

बिना वीजा के पकड़े जाने पर व्यक्ति पर केस भी दर्ज किया जा सकता है और उसे सजा भी हो सकती है.

ऐसे ही झारखंड की राजधानी रांची से टोरी तक जाने वाली ट्रेन भी एक अज्ञात स्टेशन से होकर गुजरती है. यहां कोई साइनबोर्ड नजर नहीं आता है.

वहीं पश्चिम बंगाल के बर्धमान से 35 किमी दूर बांकुरा-मासग्राम रेलवे लाइन पर अनाम रेलवे स्टेशन को साल 2008 में बनाया गया था.

नवापुर रेलवे स्टेशन अलग-अलग राज्यों में दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जहां प्लेटफॉर्म से लेकर बेंच तक पर महाराष्ट्र और गुजरात दोनों लिखा हुआ है.