भारत में धरती के नीचे बहती है ये नदी

भारत में नदियों का पौराणिक, सामाजिक और आर्थिक महत्व रहा है.

-------------------------------------

मान्यता है कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में तीनों नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती आकर मिलती हैं.

-------------------------------------

जिसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है. लेकिन भौतिक रूप से केवल गंगा और यमुना न​दी ही दिखती हैं, सरस्वती बहती नजर नहीं आती.

-------------------------------------

सरस्वती नदी पर कई रिसर्च हो चुके हैं. फ्रेंच प्रोटो-हिस्टोरियन माइकल डैनिनो ने इस पर रिसर्च स्टडी की थी.

-------------------------------------

डैनिनो ने भूगर्भीय बदलाव को सरस्वती के विलुप्त होने का कारण बताया था.

-------------------------------------

लोगों का मानना है कि सरस्वती नदी आज भी धरती के नीचे बहा करती है.  

-------------------------------------

धर्म और संस्कृत ग्रंथों के अनुसार सरस्वती का अस्तित्व था. ऋग्वेद में सरस्वती नदी का उल्लेख मिलता है. संस्कृत की कई पुस्तकों में भी इसका उल्लेख है.

-------------------------------------