दुख इंसान का पीछा कभी नहीं छोड़ता, जब इंसान दुखी रहता है, उस समय वो ऐसे शख्स को ढूंढता है, जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला सके.
आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पैसे लेकर दुखी इंसान के भी चेहरे पर मुस्कान की प्यारी चमक ला देते हैं.
इस अनोखे इंसान का नाम अंकल प्रेज है. जो 43 साल के है. वो लोगों की दिल से तारीफ करते हैं.
अंकल प्रेज इसके लिए मामूली फीस लेते हैं, लेकिन उनकी तारीफों का असर गहरा होता है.
एक समय में अंकल प्रेज की ज़िंदगी हमेशा इतनी खुशनुमा नहीं थी. वो जुए की लत में डूबे रहते थे, इस लत ने उनकी नौकरी, परिवार और घर सब छीन लिया.
अंकल प्रेज जब जिंदगी के सबसे बुरे दौर में थे, तब उन्हें महसूस हुआ की पॉजिटिव शब्द न केवल दिल को सुकून देते हैं बल्कि लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.
तब से अंकल प्रेज दूसरों की हौसला-अफजाई करने लगे और टोक्यो के चियरलीडर बन गए.
अंकल प्रेज 30 से ज्यादा लोगों को खुश कर देते हैं और लगभग 10,000 येन कमा लेते हैं.