इस गांव के हर घर में हैं अफसर

Images Credit: Meta AI

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन और खास परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS जैसे पदों पर चुने जाते हैं.

हर साल 10 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन सिर्फ कुछ हजार छात्र ही पास होते हैं.

देश में एक ऐसा गांव है, जिसे अफसर पैदा करने वाली फैक्ट्री कहा जाता है. इस गांव ने सबसे ज्यादा IAS और IPS अधिकारी दिए हैं.

इस गांव का नाम माधोपट्टी है और ये उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में है. यह गांव शहर से 7 किलोमीटर दूर है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस छोटे से गांव में सिर्फ 75 घर हैं. लेकिन अब तक 45 से अधिक IAS, IPS अधिकारी निकले हैं.

आजादी के बाद से ही माधोपट्टी के युवाओं में यूपीएससी का बड़ा क्रेज है. साल 1952 में इस गांव के इंदु प्रकाश सिंह पहले IFS अधिकारी बने.

साल 1995 में इस गांव के विनय सिंह आईएएस अफसर बने थे. उसके बाद इस फैमिली के 4 लोग आईएएस अधिकारी बने.

माधोपट्टी के कई युवा ISRO, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और वर्ल्ड बैंक जैसे बड़े संस्थानों में भी काम कर रहे हैं.

इस गांव की आबादी 1174 है. इसमें 599 पुरुष और 575 महिलाएं हैं. जिसमें से 737 लोग शिक्षित हैं.