यह थी भारत की इकलौती प्राइवेट ट्रेन

((Photo Credit: Pixabay)

भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनें रेल मंत्रालय के अंडर आती हैं. इनका संचालन भारत सरकार करती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लेकिन क्या आपको पता है भारत में एक ऐसा रेलवे सिस्टम भी था जो भारत सरकार के अंडर न होकर निजी तौर पर चल रहा था?

प्रतीकात्मक तस्वीर

इसका नाम था शकुंतला रेलवे. इसका इंडियन रेलवे के साथ कई बार जिक्र होता है. ऐसे में जानते हैं इस ट्रैक और इस रेलवे की कहानी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

शकुंतला रेलवे ब्रिटिश राज के दौरान बनी थी. यह महाराष्ट्र प्रांत के अमरावती और मुर्तिजापुर के बीच 190 किलोमीटर लंबी नैरो गेज रेलवे लाइन है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन चलती थी जिसका नाम शकुंतला एक्सप्रेस था. अचलपुर से यवतमाल के बीच चला करती थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

190 किलोमीटर के रूट को  तय करने में ट्रेन को लगभग 20 घंटे लगते थे.  5 डिब्बों वाली यह ट्रेन करीब 17 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती थी.  

प्रतीकात्मक तस्वीर

शकुंतला रेलवे की शुरुआत 1910 में किलिक-निक्सन नाम के एक प्राइवेट  ब्रिटिश फर्म ने की थी. क्योंकि बाकी ट्रेनें ब्रिटिश सरकार चलाती थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

कंपनी ने भारत में ब्रिटिश सरकार के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया और सेंट्रल प्रोविंस रेलवे कंपनी (CPRC) की स्थापना की .

प्रतीकात्मक तस्वीर

अंग्रेजों के समय ट्रेन का इस्तेमाल कपास को मुंबई पोर्ट तक ले जाने के लिए होता था. हालांकि आजादी के बाद इसमें इंसानों ने भी सफर किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

साल 2020 में भारत सरकार ने पटरियों की प्रणाली बदलने के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

हालांकि शकुंतला रेलवे और शकुंतला एक्सप्रेस भारतीय इतिहास का एक अमिट हिस्सा बन गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर