फरवरी को प्रेम का महीना माना जाता है, इसकी शुरुआत 7 तारीख से होती है. फिर आखिर में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
इस दौरान कपल प्रॉमिस डे, हग डे, चॉकलेट डे, किस डे, टेडी डे सहित कई दिन मनाते हैं. सभी दिन मनाने का मकसद केवल और केवल प्यार का इजहार करना होता है.
हालांकि दुनिया में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां धार्मिक परंपरा या अन्य कारणों से इस दिन को मनाना बैन है. आइए जानते हैं इन देशों में बारे में.
साल 2005 में मलेशिया देश ने फैसला लिया था कि अब वेलेंटाइन डे नहीं मनाया जाएगा. इस नियम को लागू किया जा सके, इसके लिए फतवा जारी किया गया था.
उज़्बेकिस्तान में भी साल 2012 तक वैलेंटाइंस डे मनाया जाता था. बाद में इस इस्लामिक देश के शिक्षा मंत्रालय और नैतिक मूल्यों का प्रचार देखने वाले विभाग ने इस पर पाबंदी लगाने का फैसला कर लिया.
साल 2010 में ईरान ने वैलेंटाइन डे पर आधिकारिक रूप से बैन लगाया था. सरकार ने फैसला लिया था कि वेलेंटाइन डे पतन की तरफ ले जाने वाला त्योहार है, जो पतित पश्चिमी संस्कृति और नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देता है.
पाकिस्तान में इस दिन को इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ माना जाता है. साल 2018 में यहां एक याचिका भी दायर हुई थी, जिसमें वैलेंटाइंस डे को इस्लामिक शिक्षा के खिलाफ बताया गया था.
सऊदी अरब में भी वैलेंटाइंस डे को बढ़ावा नहीं दिया जाता. ऐसा माना जाता था कि वैलेंटाइन डे पर जो कुछ किया जाता है, उनमें से अधिकतर चीजें देश की विचारधारा के खिलाफ हैं.