कई फेमस विदेशी कंपनियां हैं, जिसके मालिक पहले कोई विदेश थे. लेकिन अब उसे भारतीय कारोबारियों ने खरीद लिया है. चलिए ऐसी कंपनियों के बारे में बताते हैं.
Credit: Social Media
भारत की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने जून 2008 में जगुआर और लैंड रोवर को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
Credit: Social Media
लैंड रोवर नाम मूल रूप से रोवर कंपनी ने साल 1948 में लॉन्च किया था. बाद में फोर्ड मोटर कंपनी ने इसे खरीदा. अब इसका मालिकाना हक टाटा मोटर्स के पास है.
Credit: Social Media
हैमलीज दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी टॉय शॉप है. रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने इसे साल 2019 में खरीदा था.
Credit: Social Media
ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलीज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड की स्थापना साल 1760 में हुई थी. बाद में यह वैश्विक कंपनी में बदल गई थी.18
Credit: Social Media
ब्रिटिश कंपनी पीटर इंग्लैंड को साल 2000 में आदित्य बिड़ला ग्रुप ने खरीद लिया था. यह भारत में सबसे अच्छे कपड़ों के ब्रांडों में से एक है.
Credit: Social Media
पीटर इंग्लैंड की शुरुआत साल 1889 में ओल्ड इंग्लैंड ब्रांड के नाम से की गई थी. साल 1957 में इसका नाम बदलकर पीटर इंग्लैंड किया गया.
Credit: Social Media
हर दिलों की धड़कन बुलेट बनाने वाली द एनफील्ड साइकिल कंपनी की शुरुआत साल 1901 में ब्रिटेन में हुई थी. लेकिन अब इसका मालिकाना हक भारतीय कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड के पास है.
Credit: Social Media
आयशर मोटर्स लिमिटेड ने साल 1994 में रॉयल एनफील्ड को खरीद लिया. आज क्लासिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है.
Credit: Social Media
ब्रिटेन के Birmingham Small Arms Company के ब्रांड BSA Motorcycles को साल 2016 में महिंद्रा ग्रुप ने खरीदा लिया था.
Credit: Social Media