पाकिस्तान में हैं भारत की ये जगहें

(Photo Credit: Getty)

भारत खूबसूरत जगहों का घर है. यहां पर ऐसी भी जगहें हैं जिनकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है.

आजादी के पहले भारत काफी बड़ा हुआ करता था. 1947 में बंटवारे के बाद हिन्दुस्तान दो हिस्सों में बंट गया है.

आजादी के पहले भारत काफी बड़ा हुआ करता था. 1947 में बंटवारे के बाद हिन्दुस्तान दो हिस्सों में बंट गया है.

आजादी के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कई जंग हुईं. भारत की कुछ जगहों पर पाकिस्तान का कब्जा है.

आइए भारत की उन जगहों के बारे में जानते हैं जो पाकिस्तान के कब्जे में है.

1. गिलगित-बाल्टिस्तान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. 4900 फीट की ऊंचाई पर स्थित भारत की ये जगह पाकिस्तान के कब्जे में है.

2. नीलम घाटी को पहले किशनगंगा घाटी के नाम से जाना जाता था. पाकिस्तान के कब्जे वाली ये जगह पीओके में है.

3. कलश घाटी उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में है. इस इलाके को कलश देश के नाम से भी जाना जाता है.

4. काघन वैली अपनी हरियाली और सुंदर पहाड़ों के लिए जाना जाता है. भारत की ये खूबसूरत जगह आज पाकिस्तान में है.

5. शारदा तहसील कश्मीर की नीलम घाटी में है. इस जगह का नाम शारदा मंदिर के नाम पर रखा गया है. ये जगह पर भी पाकिस्तान का कब्जा है.

6. काराकोरम पास लद्दाख़ और चीन के झिंजियांग क्षेत्र के बीच में पड़ती है. इसके आस-पास सियाचिन ग्लेशियर है. भारत की इस जगह पर पाकिस्तान का कब्जा है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.