बर्फीले रास्ते जितने खूबसूरत लगते हैं, उतने ही खतरनाक भी हो सकते हैं. ऐसे में इन रास्तों पर गाड़ी चलाना एक अलग तरह का अनुभव होता है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए, तो यह काफी रिस्की हो सकता है.
तो अगर आप भी बर्फीले इलाकों में सफर करने की सोच रहे हैं, तो इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाएं.
सफर शुरू करने से पहले गाड़ी के टायर, ब्रेक, बैटरी, और हीटर की अच्छी तरह से जांच कर लें. सही टायर ग्रिप बर्फीले रास्तों पर बहुत जरूरी है.
नॉर्मल टायर के बजाय विंटर टायर या चेन वाले टायर लगवाएं. ये टायर बर्फ पर बेहतर पकड़ बनाते हैं और फिसलने से बचाते हैं.
बर्फीले रास्तों पर गाड़ी धीमी गति से चलाएं. तेज रफ्तार से चलने पर गाड़ी फिसलने का खतरा बढ़ जाता है.
बर्फ पर अचानक ब्रेक लगाने से बचें. धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं और एबीएस (ABS) सिस्टम का सही तरीके से इस्तेमाल करें.
आगे चल रही गाड़ी से पर्याप्त दूरी बनाकर चलें. बर्फीले रास्तों पर गाड़ी रोकने में नॉर्मल से ज्यादा समय लग सकता है.
अगर गाड़ी फिसलने लगे, तो स्टियरिंग को सही दिशा में मोड़ें और धीरे-धीरे गाड़ी को कंट्रोल में लाएं.