(Photos credit: Unsplash/Getty Images
हर रिश्ते में रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है. चाहे वो दोस्ती हो या प्यार.
कई बार साथ में रहते, बातें करते और घूमते-फिरते हुए प्रेमिका नाराज हो जाती है.
अगर आपकी प्रेमिका आपसे नाराज हो जाए तो उसे जल्द से जल्द मना लेना चाहिए.
कुछ ध्यान देने वाली बातें हैं जिनको अपनाकर आप अपनी प्रेमिका को मना सकते हैं.
रूठने की वजह गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सबसे पहले आपको नाराजगी की वजह जाननी होगी. इसके लिए आपस में कम्युनिकेशन बहुत जरूरी है.
बात करें कई बार नाराज होकर प्रेमी-प्रेमिका आपस में बातचीत करना बंद कर देते हैं. ईगो को परे रखकर प्रेमिका को मनाने के लिए उससे बात करनी चाहिए. बात करने से ही समस्या सुलझेगी.
बहस ना करें ध्यान रखें कि प्रेमिका को मनाने के लिए बात करते समय बहस बिल्कुल ना करें. बहस से बात बिगड़ सकती है.
कुछ खास करें अपनी प्रेमिका के लिए कुछ ऐसा खास करें जो उसे पसंद हो. आप उसको डिनर सरप्राइज दे सकते हैं. पसंदीदा फूल दें या शॉपिंग पर जाएं.
5.रिश्ते की अहमियत गर्लफ्रेंड को बताएं कि वो उसके लिए कितनी खास है और उसकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखती है.
सॉरी बोलें अगर आप अपनी प्रेमिका को मनाना चाहते हैं तो अपनी गलती को मानते हुए दिल से माफी मांगें.