बच्चों का मनोबल ऐसे बढ़ाएं

(Photos Credit: Pixabay/Unsplash)

बच्चों का दिल नाजुक होता है. आपकी कही हर बात का उन पर गहरा असर होता है. पैरेंट्स को अपने बच्चों से बात करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

यदि पैरेंट्स अपने बच्चों से पॉजिटिव बातें करते हैं तो उनका मनोबल और आत्मविश्वास पढ़ता है. इससे वो अपने काम को और अच्छे से कर पाएंगे.

आइए जानते हैं कि पैरेंट्स की कौन सी बातें बच्चों में पॉजिटिविटी लाते हैं. माता-पिता की कौन-सी बातें विश्वास और मनोबल बढ़ाती हैं? 

1. अपने बच्चों को समय-समय पर आई लव यू बोलकर यह एहसास दिलाएं कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं. एक स्टडी के अनुसार, ऐसे बच्चे ज्यादा खुश रहते है और अपनी अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं.

2. अपने बच्चे की छोटी-सी सफलता पर मोटिवेट करें. बच्चे को एहसास कराएं कि आपको उन पर नाज है. अमेरिका में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, ऐसा करने से बच्चे की मानसिकता डेवलप होती है.

3. बच्चों को उनके अच्छे व्यवहार और किसी काम में मदद करने पर शुक्रिया थैंक्यू बोलें. इससे बच्चे दूसरों के काम की अहमियत जानकर उनकी सराहना करना सीखते हैं.

4. कोई नया काम करते समय या सीखते वक्त बच्चों से कोई गलती हो जाएं तो उन्हें डांटने की बजाय फिर से शुरुआत करने को कहें और समझाएं. इससे बच्चे कुछ नया करने से पहले डरेंगे नहीं

5. अपने बच्चों को यह फील करवाएं कि आपको उन पर भरोसा है. आप उनके साथ हमेशा खड़े हैं. इससे बच्चे का मनोबल बढ़ेगा. वह अपने काम में अच्छा करने की कोशिश करेंगे.

6. बच्चों से पूछें कि क्या उन्हें किसी भी तरह की सहायता चाहिए. इससे उन्हें एहसास होगा कि आप उनके लिए मौजूद हैं. बच्चे ये भी जानें कि किसी से मदद मांगने से कमजोर नहीं दिखते.

7. जरूरत पड़ने पर और गलती करने पर बच्चों से माफी मांग ले. ऐसा करने से बच्चे अपनी गलती मानना सीखेंगे. बच्चों का बताएं कि सॉरी बोलने से कोई छोटा नहीं होता है.