(Photos Credit: Getty/AI)
सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. सांप सामने दिख जाए तो लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक होता है. इसके काटने से मिनटों में लोगों की मौत हो जाती है.
लोग सांप के पास जाने से भी कतराते हैं. सांप ज्यादातर जंगलों और सुनसान इलाकों में देखने को मिलते हैं.
कई बार सांप लोगों के बीच भी देखने को मिलते हैं. कई बार लोगों के घरों में भी घुस आते हैं.
घर में घुसे सांप को बिना मारे भी बाहर निकाला जा सकता है. आइए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानते हैं.
1. सांप तेज गंध से दूर रहते हैं. ऐसे में फिनाइल, मिट्टी का तेल और बाकी चीजों के छिड़काव करने से सांप घर से बाहर निकल जाएगा.
2. घर में तुलसी, गेंदा का फूल और लेमनग्रास के पौधे जरूर लगाएं. ऐसी जगहों पर सांप बिल्कुल भी नहीं आते हैं.
3. घर से सांप भगाने के लिए दालचीनी और लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल से बिना सांप घर से बाहर चला जाएगा.
4. सांप घर में घुस जाए तो तुरंत स्नैक कैचर को बुला लें. स्नैक कैचर सांप को पकड़ने में एक्सपर्ट होते हैं. स्नैक कैचर मिनटों में सांप को पकड़ लेंगे.
5. सांप को घर से बाहर निकालने के लिए डंडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सांप जब डंडे पर चढ़ जाए तो उसे घर से बाहर फेंक दें. हालांकि, इसे सावधानी से करने की जरूरत हैं.
नोट-यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.