ऐसे करें होटल बुकिंग

(Photos credit: Pixabay /Pixels)

ट्रिप प्लान करते समय सही होटल ना होने पर आपकी ट्रिप खराब हो सकती है. 

ट्रि्प का अच्छे से मजा लेने के लिए हम सभी बजट और सुविधा के हिसाब से होटल लेते हैं.

होटल की बुकिंग करते समय ये कारगर टिप्स आपके बहुत काम आएंगी.

सबसे पहले होटल की लोकेशन चेक करें. ये जरूर पता करें कि होटल शहर और घूमने की जगहों से दूर तो नहीं है.  

होटल की कैंसिलेशन पॉलिसी जरूर चेक करें. अगर किसी वजह से बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी तो आपको पता हो कि कितना रिफंड मिलेगा. 

अलग-अलग वेबसाइट पर होटल की कीमतों की तुलना करें. इसके अलावा आप सीधा होटल स्टाफ से बात करके बेस्ट डील ले सकते हैं.

बुकिंग करते समय होटल का चेक इन टाइम और चेक आउट टाइम जरूर पता कर लें. ताकि बाद में कोई कन्फ्यूजन ना हो.

होटल बुकिंग करते समय ये भी पता कर लें कि एक रूम में कितने लोग रह सकते हैं. यदि किसी ग्रुप के साथ जा रहे हैं तो एक्स्ट्रा बेडिंग और उनके चार्ज के बारे में भी जान लें.

होटल की बुकिंग के बाद कन्फर्मेशन ई-मेल देखना ना भूलें. अगर कन्फर्मेशन ई-मेल नहीं आता है तो होटल में फोन करके पूछ लें.

होटल में कमरे के अलावा कई और भी सुविधाएं दी जाती हैं. बुकिंग करते समय इस बारे में भी जान लें.